नाइजीरिया के बाद अब यूनान (ग्रीस) में भी नाव पलटने का मामला सामने आया है। इस नौका दुर्घटना में 79 लोगों की मौत हो गई। यह सभी प्रवासी नागरिक बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में करीबन 104 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं नाइजीरिया नौका दुर्घटना में 103 लोगों की मौत हुई थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रीस के तट पर सैकड़ों प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 79 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद ग्रीस के तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 104 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। बचाए गए लोगों को कलामाता शहर ले जाया गया है। कलामाता के मेयर ने कहा कि बचाए गए सभी लोगों की उम्र 16-41 साल के बीच है। उन्होंने कहा कि नौका में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। मीडिया सूत्रों की माने तो, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय नौका पर कितने लोग सवार थे। जीवित बचाए गए लोगों के अनुसार, नौका पर 750 यात्री सवार हो सकते थे। ग्रीस के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। अधिकारियों के अनुसार, नौका लीबिया के टोब्रुक से रवाना हुई थी। इससे पहले, यूएन ने ट्वीट किया था कि ग्रीस के पाइलोस में नौका के डूबने के बाद 32 शव बरामद किए गए। खोज और बचाव के प्रयास जारी हैं और हमें आशंका है कि कई लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 400 लोग नौका पर सवार थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नौका डूबने की घटना को भयावह करार दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें