शिवपुरी जिले के कोलारस में बिजली सब स्टेशन पर बिजली ट्रांसफॉमर्स शिफ्टिंग के दौरान एक हादसा हो गया। मीडिया की माने तो, यहां पर ट्रांसफॉर्मर उठाए जाने के दौरान अचानक क्रेन पलट गई और इसके नीचे दबने से जेई नरोत्तम जाटव की मौत हो गई। क्रेन पलटने की इस घटना के दौरान बिजली विभाग के जेई आशुतोष कुमार सहित कुछ कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के शिवपुरी में क्रेन पलटकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पर जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक असिस्टेंट इंजीनियर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल एक बड़े ट्रांसफॉर्मर को क्रेन की मदद से शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों की माने तो, बिजली सब स्टेशन पर एक ट्रांसफॉर्मर तीन महीने से खराब पड़ा था। 12 से 15 टन वजनी इस ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए क्रेन बुलाई गई। क्रेन उसे उठा नहीं सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान निगरानी के लिए मौके पर खड़े जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव और एसिस्टेंट इंजीनियर आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए। जिससे जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले जेई नरोत्तम जाटव श्योपुर जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम जाटव कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी आठ साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। नरोत्तम जाटव की मौत के बाद शिवपुरी के बिजली विभाग में शोक की लहर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें