माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद ED ने उसके साथियों और सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मीडिया की माने तो, ED ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रयागराज में कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED ने प्रयागराज के दो बिल्डर, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यहां एजेंसी ने रियल एस्टेट कारोबारी अमित गोयल और अतुल द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद की काली कमाई निवेश करने वालों पर ED ने शिकंजा कस रखा है। बीते कुछ दिनों से ED के अधिकारी अतीक के करीबियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। प्रयागराज से नई दिल्ली तक एजेंसी ने तलाशी अभियान चलाया। प्रयागराज के दो बिल्डर, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी हुई। नई दिल्ली के दो कारोबारियों के ठिकानों पर भी रेड डाली गई। प्रयागराज में रियल एस्टेट कारोबारी अमित गोयल, अतुल द्विवेदी के ठिकानों पर तो वहीं नई दिल्ली में रियल एस्टेट कारोबारी शरद गुप्ता, संतोष गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी हुई। मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रयागराज से नई दिल्ली तक ED ने छापेमारी में लाखों की नकदी, संदिग्ध दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क बरामद किए। एजेंसी जल्द ही इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है। वहीं ED माफिया की काली कमाई खपाने वालों के खिलाफ सबूत तैयार कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें