केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ साल बाद हरियाणा के सिरसा पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने यहां रैली को संबोधित किया, लेकिन उससे पहले वो सिरसा के चिल्ला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। यहां गुरुद्वारे में अमित शाह ने माथा टेका और बाबा अजीत सिंह के निधन पर शोक जताया। गृह मंत्री इस ऐतिहासिक चिल्ला साहिब गुरुद्वारे में आधे घंटे तक रहे और यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मंच पर आते ही गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगवाए। उन्होंने हरियाणा की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां की भूमि को श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश देने के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि न केवल सिरसा बल्कि प्रदेश भर में नशा फैल रहा है, इसलिए इस पर लगाम जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने काम शुरू कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें