रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के फेमस निर्देशक के तौर पर करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने जा रहे हैं। मीडिया की माने तो, करण जौहर के बेहद करीबी शाहरुख खान अपने सोशल मीडिया पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर लॉन्च करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के मशहूर और टैलेंटेड फिल्म निर्माता करण जौहर हैं, लोग हमेशा उनकी फिल्मों को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। यह वजह है कि निर्देशन की दुनिया में पूरे सात साल बाद वापसी कर रहे करण जौहर की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की चर्चा जोरों पर हो रही है। आलिया भट्ट, रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म के एलान के समय से ही लोग इसकी पहली झलक पाने के लिए बेकरार हैं और आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की टीजर रिलीज हो गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस टीजर में रणवीर सिंह और आलिया एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी के टीजर के बारे में अपडेट साझा करते हुए बीते दिन करण जौहर ने एक पोस्ट साझा किया था। निर्माता-निर्देशक ने बताया था कि 20 जून को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की पहली झलक देखने को मिलेगी। और अब जैसा मेकर्स ने वादा किया था, धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर रिलीज कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें