मप्र : इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चेहरे पर पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और कई जानकारी निकाली है, जिसमें कुछ अज्ञात आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में रहने वाला टोनी उर्फ इमरान अपने दोस्तों के साथ कहीं से आ रहा था। जहां पर चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक से उसने पानी मांगा, पानी ना देते हुए आरोपी वसीम उर्फ नत्थू ने पानी इमरान के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने जांच की तो यह भी पता चला है कि मृतक के किसी महिला से अवैध संबंध भी थे जिसको लेकर भी हत्या की बात सामने आई है। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर तलाश शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें