सीएम गहलोत ने बाड़मेर और सांचौर में अतिवृष्टि से उपजे हालात का हवाई सर्वे किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। हवाई सर्वे के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि क्षेत्र के गांवों से करीब 15 हजार ग्रामीणों को पहले ही दूसरे स्थान पर ले जाया गया था, जबकि बाढ़ में फंसे करीब दो हजार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इसी तरह सांचौर में भी 600 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान सीएम ने आर्मी, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के बचाव कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के दौरान ज्यादा बारिश होने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं हम लोगों ने इस तूफान से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी ताकि कैसी भी विपदा आए तो लोगों को नुकसान नहीं हो।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें