मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी विपक्षी एकता के लिए होने वाली बैठक की तैयारी में व्यस्त हैं। मीडिया की माने तो, ED और IT ने राज्य के एक कद्दावर मंत्री के रिश्तेदार और CM के करीबी के घर दावा बोल दिया है। PM मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान करने के लिए पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले बिहार के बेगूसराय में राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले बिजनेसमैन के ठिकानों पर ED और IT ने एक साथ धावा बोला।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी एकता की बैठक होनी है तो वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में नीतीश कुमार के करीबी मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साले अजय के यहां छापेमारी हो रही है। छापेमारी करने के लिए सुबह-सुबह ED और IT की टीम ने धावा बोल दिया। अजय सिंह उर्फ कारू सिंह उद्योगपति हैं। उनकी अपनी लोहे की फैक्ट्री है। ठेकेदार भी हैं। फिलहाल किस मामले में जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। आज गुरुवार की सुबह जांच एजेंसियों की टीम अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्णा नगर स्थित आवास पहुंच गई थी। मीडिया सूत्रों की माने तो, छापेमारी के करीबन 4 घंटे होने को चला है लेकिन अब तक कोई जानकारी बाहर निकल कर नहीं आई है। विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बिहार के चर्चित उद्योगपति हैं। मुख्य पेशा ठेकेदारी रहा है। हालांकि इनके पास कुछ फैक्ट्री भी हैं। फैक्ट्री में मुख्य रूप से ये छड़ का धंधा करते हैं। चर्चा ये भी है कि हाल के दिनों मे ये इथेनॉल की फैक्ट्री भी शुरू करने वाले थे। ठेकेदारी भी बड़े पैमाने पर चलती है। अब अचानक छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें