हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर आज 23 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता की गिनती इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में होती है। राज ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपनी लाजवाब एक्टिंग से अभिनेता लोगों को अपना फैन बना लेते थे। फिर चाहे हिरो का रोल हो या विलेन का राज हर रंग में ढल जाते थे और दर्शकों का भरपूर मनोरंज करते थे। राज एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ ही एक कुशल राजनेता भी हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 23 जून को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राज बब्बर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वो इस बार अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं। 23 जून 1952 को राज बब्बर उत्तर प्रदेश के टूंडला जिले में पैदा हुए। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके करियर की कुछ यादगार फिल्मों पर नजर डालते हैं जिससे उन्हें बड़े पर्दे पर लाइमलाइट और पहचान दोनों मिली। भले की सालों फिल्मी पर्दे से राज बब्बर दूर रहे हों लेकिन फिल्म किस्सा कुर्सी का से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में बतौर हीरो काम किया और अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया। राज एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ ही एक कुशल राजनेता भी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें