हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार फिर लाल निशान पर बंद हुए। मीडिया सूत्रों के अनुसार, आज के कारोबार में Sensex 259 अंक गिरकर 62,979 के स्तर पर बंद हुआ। Sensex के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और केवल 7 शेयरों में तेजी है। वहीं अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट रही। अडाणी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 7% टूटा।
जानकारी के अनुसार, Nifty भी 105 अंक की गिरावट के साथ 18,665 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए। Nifty मेटल सबसे ज्यादा 2.48% गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। वहीं पावरग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बाजार में ऑटो और मेटल सेक्टर में बिकवाली के कारण कमजोरी आई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और ऑयल एंड गेस सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें