नोएडा के एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के स्विमिंग पूल में चार्टर्ड अकाउंटेंट की डूबने से मौत हो गई। मीडिया की माने तो, यह स्कूल नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर 16A में स्थित है। निशांत कल एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने आए थे जिसके बाद स्विमिंग पूल में डूब गए। आसपास के लोगों ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के एपीजे स्कूल के अंदर स्विमिंग पूल में एक युवक की आज नहाते वक्त मौत हो गई। युवक की उम्र 33 साल बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की है। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत एपीजे स्कूल, सेक्टर-16ए, नोएडा के स्वीमिंग पूल में नहाने आये एक युवक निशांत कुमार निवासी इमाम गंज, जिला छपरा, बिहार, वर्तमान पता डिफेन्स एन्क्लेव, सोम बाजार, ग्राम छलैरा, सेक्टर-44 की पानी में डूबने से मौत हो गई है। थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस तरह युवक की मौत हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें