पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज हिंसक झड़पें बढ़ती ही जा रही हैं। मीडिया की माने तो, पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यह झड़पें और भी हिंसक होती जा रही हैं। कूचबिहार गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में गोलीबारी भी हुई और 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले मंगलवार की सुबह कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इससे एक टीएमसी कार्यकर्ता की जान चली गई। इस गोलीबारी में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पुलिस ने पूरी घटना में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले 19 दिनों में राज्य में पंचायत चुनाव के पूर्व हिंसा में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से ही कूचबिहार की राजनीति गरमाई हुई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कूचबिहार में चुनाव प्रचार शुरू करने के अगले दिन दिनहाट में गोलीबारी हुई। बताया गया है कि सीमावर्ती गांव जरी धरला में तृणमूल और भाजपा के बीच विवाद हुआ। गीतलदाहा में बदमाशों ने एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर में घुसकर गोलीबारी की। बाबू हक नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें