आज 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मीडिया की माने तो, CM योगी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लोक भवन सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छोटे उद्यमियों को MSME क्षेत्र में बैंकों से 20 हजार करोड़ के लोन का वितरण करेंगे। साथ ही भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू और जीआई पंजीकरण प्रमाण पत्रों का भी वितरण होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस है। इस मौके पर यूपी के छोटे उद्यमियों को CM योगी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में CM छोटे उद्यमियों को बैंकों के जरिए 20 हजार करोड़ रूपये के लोन का वितरण करेंगे। इस मौके पर कई और बड़ी घोषणाएं प्रदेश सरकार की ओर से की जाएंगी। इसमें प्रदेश के 11 उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक देना भी शामिल है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इसके अलावा इस समारोह में अलीगढ़, कानपुर देहात और सहारनपुर में प्लेज स्कीम के तहत पार्कों की स्थापना का ऐलान भी किया जाएगा। छोटे उद्यमियों के प्रोडक्ट की शानदार एवं आकर्षक पैकेजिंग के लिए भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एक एमओयू होगा। जिसके तहत एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मंगलवार को प्रयागराज के मंदरी भगवत में गोबर बायोगैस प्लांट का लोकार्पण भी होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें