बरेली-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। मीडिया की माने तो, फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। कार सवार पिता-पुत्र पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। बरेली में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में पिता और दो बेटे शामिल हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना से मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों को अवगत कराया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें