होला-मैनी को 25 साल से ज्यादा प्रबंधकीय और वकालत कार्यों सहित अंतरिक्ष क्षेत्र में अनुभव है। मीडिया की माने तो, इन्हीं सबको देखते हुए उन्हें बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय मूल की आरती होला-मैनी को वियना में बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि मैनी के उपग्रह उद्योग में अनुभवों को देखते हुए यह फैसला लिया है। बता दें, मैनी इटली की सिमोनेटा डि पिप्पो की जगह लेंगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विएना में बाहरी अंतरिक्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के निदेशक पद पर भारतीय मूल की ब्रिटिश उपग्रह विशेषज्ञ आरती होल्ला-मैनी की नियुक्ति की है। यूएनओओएसए अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल, वहां वैज्ञानिक अन्वेषण और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के उपयोग के मामले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है। मीडिया सूत्रों की माने तो, आरती यूएनओओएस निदेशक के रूप में इटली की सिमोनेत्ता दि पिप्पो की जगह लेंगी। उनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने का 25 साल से अधिक समय का अनुभव है। आरती नॉर्थस्टार अर्थ एंड स्पेस में स्थिरता, नीति एवं प्रभाव मामलों की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। इससे पहले, वह ग्लोबल सैटेलाइट ऑपरेटर्स एसोसिएशन की महासचिव के रूप में 18 साल से अधिक समय तक काम कर चुकी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें