धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या से शादी की थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी दिन शाम को करण-द्रिशा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। फिलहाल सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक लेटेस्ट वीडियो छाया हुआ है जिसे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर राज बब्बर भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र शानदार कविता सुनाते नजर आ रहे हैं जिसे सुनने के बाद सब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
अनुपम खेर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि – “हम जब बड़े हो जाते हैं।उम्र में या रुतबे में। तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहाँ हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला। धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म (कविता) की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे। जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थी। मेरे बहुत कहने पर वो ये नज़्म रिकॉर्ड करने को राज़ी हुए। आप भी सुनिए। आपको भी अपना माज़ी, अपना बचपन, अपना घर और अपनी माँ बहुत याद आएगी।”
हम जब बड़े हो जाते हैं।उम्र में या रुतबे में।तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहाँ हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला।धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म… pic.twitter.com/truylYA6Yw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 27, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Dharmendra #AnupamKher #KaranDeolWedding #Bollywood #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें