बुधवार को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलने का फैसला लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब इस लेन को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा। मीडिया की माने तो एनडीएमसी ने सदस्यों की बैठक में लेन का नाम बदलने की मंजूरी दी है।
मध्य दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। यह घोषणा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारियों ने बुधवार को की। इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी एनडीएमसी के सदस्यों की बैठक में दी गई। मीडिया में आई खबर के अनुसार, एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। ज्ञात हो कि औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें