उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हैरानी वाली बात ये है कि तस्कर गांजे को एंबुलेंस में रखकर ले जा रहा था उसके पास से छह फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आगरा जिले से गांजा तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आगरा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। हैरानी वाली बात ये है कि एंबुलेंस के स्ट्रेचर और तीमारदार के बैठने वाली सीट के नीचे खुफिया बॉक्स बनवाए थे। उस बॉक्स में 200 किलो गांजा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की तैयारी में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें