बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम अभ्यारण क्षेत्र के रुद्रारम में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने बाघ की खाल के साथ 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के एंटी पोचिंग टीम ने इंद्रावती वन अमला व पुलिस के साथ मिलकर ये सयुंक्त कार्रवाई की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वन विभाग की टीम ने छापा मारकर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बाघ की खाल बरामद हुई है। बाघ की उम्र करीब ढाई साल बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी भागने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई उदंती सीतानदी अभ्यारण्य की पोचिंग टीम, इंद्रावती टाइगर रिजर्व और वन मंडल बीजापुर क टीम ने संयुक्त रूप से की है। आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें