रेलवे : खराब प्रदर्शन वाले 19 अक्षम अधिकारियों पर बडी कार्रवाई

0
261

इंडियन रेलवे में अब जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जा रही है। सरकारी कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर तुरंत कार्यवही की जा रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा लिया गया यह फैसला, अपने काम पर खरा न उतरने वाले अधिकारियों के लिए बड़ा सबक बन गया है। इंडियन रेलवे के इतिहास में विभाग द्वारा अपने अधिकारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई जिसके तहत 19 अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने खराब प्रदर्शन करने वाले अक्षम अधिकारियों पर रेलवे की बड़ी कार्रवाई की और इस कार्यवाही के लिए संदर्भित नियमों का हवाला देते हुए बुधवार को विभाग ने 19 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो कि इस कार्रवाई में जो 19 अफसर नौकरी से बाहर किए गए हैं उनमें 10 ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी बताए जा रहे हैं और यह सभी अधिकारी पश्चिमी रेलवे, एमसीएफ, मध्य रेलवे, सीएलडब्ल्यू, नार्थ फ्रंट रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, डीएलडब्ल्यू, उत्तर मध्य रेलवे, आरडीएसओ, ईडी सेल का सेलेक्शन ग्रेट और उत्तर रेलवे में अलग अलग पदों पर पदस्थ थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here