RJD आज 27वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं। मीडिया की माने तो, पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में खुद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। इस मौके पर जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को दिन में 12:05 बजे वीरचंद पटेल पथ स्थित कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ध्वजारोहण करेंगे। युवा आरजेडी और छात्र आरजेडी की ओर से सलामी दी जाएगी। ध्वजारोहण के बाद उनके द्वारा इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RJD आज अपना 27वां स्थापना दिवस मनाएगी। RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पार्टी के वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। RJD के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी राजद का 27वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। RJD प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में युवा RJD व छात्र RJD द्वारा झंडोत्तोलन के बाद लालू प्रसाद को सलामी दी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन भी होगा। RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल सहित अन्य नेताओं के साथ स्थापना दिवस पर पटना व राज्य के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



