प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी काशी में 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह आज ही गोरखपुर भी जाएंगे। पीएम मोदी आज पूर्वांचल के दो प्रमुख शहरों के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी और गोरखपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान करोड़ों की सौगात देंगे। वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। इसे लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान की शुरूआत भी माना जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और सोन नगर रेलवे लाइन के बीच एक समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वाराणसी-जौनपुर एनएच-56 खंड में बनाई गई चार लेन की सड़क का उद्घाटन भी करेंगे। यह सड़क वाराणसी से लखनऊ तक आवागमन आसान बनाएगी। इससे लोगों का समय बचेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जनपद के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का मुआयना व अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें