पीएम मोदी ने छत्‍तीसगढ़ को दी 7000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

0
100

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज पहुंच गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साइंस कॉलेज ग्राउंड के मंच से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंच पर भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हैं। केंद्र से हमेशा हमारी अपेक्षा रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा राशि हमारे राज्य को मिले। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। पिछले 9 वर्षों में यहां कई सारे विकास कार्य किए गए। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कनेक्टिविटी के लिए है। छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाने के लिए है। इससे पर्यटन बढ़ेगा। इससे आदिवासी इलाकों में बहुत विकास होगा। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा वहां विकास भी बहुत पीछे रह गया। सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की। बस्तर के इस इलाके को इसके साथ ही पहली ट्रेन मिली। ये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अब अंतागढ़ को जोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से यहां पहुंचे। आयुष्यमान योजना के हितग्राहियों को सीधी मदद दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद पीएम मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here