महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना में टूट के बाद भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक-एक कर पार्टी के कई नेता उद्धव का साथ छोड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम चुके हैं। उद्धव गुट को छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नीलम गोरे पार्टी में शामिल हो गई है। ज्ञात हो कि नीलम गोरे उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की पूर्व नेता हैं। मीडिया की माने तो वह साल 2002 से लगातार विधान परिषद के लिए चुनी जा रही हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को अलविदा कह दिया है। नीलम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी का पटका ओढ़ाकर नीलम का स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NeelamGorhe #Maharashtra #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें