शनिवार को गुजरात एटीएस ने भुज स्थित बीएसएफ मुख्यालय से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा है। एटीएस अधिकारियों ने भुज शहर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय से कार्यरत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में कार्यरत नीलेश वलजीभाई बलिया को पैसे के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला एजेंट को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने कहा कि हमने कच्छ के भुज में रहने वाले व्यक्ति नलेश बलिया को गिरफ्तार किया है। यह बीएसएफ के सीपीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रिक दफ्तर में काम करता है। गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि यह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ संपर्क में था। यह व्यक्ति इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव को पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी दे रहा था। इसको करीब 28,800 रुपए अलग-अलग पेटीएम खातों से मिले हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने कहा कि हमने एक टीम बनाई जिसके बाद हमने इसके फोन, बैंक खाते की निगरानी की। हमें जांच में पता चला कि यह ‘अदिती’ नाम की लड़की से बात कर रहा था। इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने समय-समय पर पैसे भी भेजे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GujaratATS #Gujarat #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें