भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया की माने तो, ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर गावस्कर 1983 विश्व कप की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। गावस्कर ने अपने क्रिकेट युग में कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाए हैं। उनमें से कुछ रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं, जिन्हें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी नहीं तोड़ सके।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब तक गावस्कर नहीं आए थे, भारतीय बल्लेबाजों की छोटी गेंदों से दूर भागने की छवि बनी हुई थी। कहा जाता था कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो तेज गेंदबाजी के सामने टिके रहें। उनके आने से एक नए युग की शुरुआत हुई, जहां भारतीय बल्लेबाज खतरनाक से खतरनाक गेंदबाजों की आंखों में आंखें डालकर क्रिकेट खेला करते थे। अपनी इसी टफनेस के चलते सुनील गावस्कर इंडियन क्रिकेट के पहले सुपरस्टार कहलाए, जो बिना हेलमेट पहने 70s के खतरनाक गेंदबाजी तेज गेंदबाजी अटैक का सामना किया करते थे। आज पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का 74वां जन्मदिन है। दाएं हाथ के इस लिटिल मास्टर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 34 शतकों के साथ 10,122 रन बनाए। 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के अहम सदस्य भी रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें