मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त आज उन्होंने बहनों के खातों में भेजी है दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहन योजना को लेकर सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लाड़ली बहन व लाड़ली लक्ष्मी बहन सेना महिलाओं को शपथ भी दिलाई ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं अत्यंत प्रसन्न हूं 10 तारीख का दिन मध्य प्रदेश की बहनों के सौभाग्य का दिन बन गया है हर महीने की 10 तारीख बहनों के सम्मान का दिन है 10 तारीख यानी बहनों के स्वाभिमान का दिन 10 तारीख यानी बहनों के स्वालंबन का दिन क्योंकि उस दिन लाड़ली बहन योजना का पैसा बहनों के खातों में डाला जाता है। उन्होनें कहा कि आज इंदौर में आकर अभिभूत हूं जो बहनों ने आज प्रेम और आत्मीयता से आशीर्वाद दिया अपने आप में अद्भुत है और यह मुझे प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की जिंदगी और बेहतर बनाने में मध्य प्रदेश सरकार कोई कसर ना छोड़ें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने अभी फैसला किया है कि 21 से लेकर 23 वर्ष की जो बेटियां है जिसमे विवाहित बेटियां हैं उनके आवेदन भरने का कार्य 25 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा, जो किसान ट्रैक्टर धारी है 5 एकड़ से कम जमीन वाले उनको भी 25 जुलाई से आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ होगा। यह खुशियों की सौगात मुख्यमंत्री लाड़ली बहना लेकर आई है लेकिन यह अभियान यही नहीं रुकेगा मैंने शब्द क्रांति की बात की है लाडली लक्ष्मी योजना 50% रिजर्वेशन स्थानीय निकाय में चुनाव में बहनों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के अभियान में विशेषकर आज लाड़ली लक्ष्मी बहन सेना की शपथ भी दिलाई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेना कर्मकांड नहीं है महिला कल्याण की जितनी भी योजना है उसे ठीक से जमीन पर लागू कराना लाड़ली लक्ष्मी सेना का महत्वपूर्ण रोल होगा। इनके देखरेख के अधिकार भी दिये जा रहे है, इसके साथ ही साथ किसी बहन बेटी के साथ अन्याय ना हो उसका भी लाडली लक्ष्मी सेना ध्यान रखेगी । वहीं अपने संबोधन में सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद मात्रशक्तियो के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि फ़िलहाल 1 हजार लाड़ली बहनों के खातों में राशि दी जा रही है, जो आने वाले दिनों में 3000 तक पहुंचेगी। शुरुआत में 250 रू की राशि बढ़ेगी , उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे। तत्पश्चात 250 रू इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रू हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे, हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रू की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया कांग्रेस ने 1500 रू देने की घोषणा की है, लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे, इस दौरान वे लाड़ली बहनाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए और सिंगल क्लिक से लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त की एक-एक हजार की राशि खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई। इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची और महिलाओं के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही ये भी कहा की आने वाले दिनों में लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली एक हजार रूपए की राशि को और भी अधिक बढ़ाया जाएगा, और कुछ ही महीनों में ये राशि 3 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के कई इलाकों में रोड शो भी किया, इस दौरान महिलाओं ने उन पर पुष्प वर्षा भी की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें