मध्यप्रदेश में आज संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से 583 करोड़ 36 लाख रुपए दिए जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित केबिनेट कक्ष में दोपहर 3 बजे संबल योजना के 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सिंगल क्लिक से यह राशि श्रमिक परिवारों के खातों में अंतरित करेंगे। संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में 538 करोड़ रुपए और निर्माण कार्यों के श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में 45 करोड़ 36 लाख रुपए का वितरण किया जायेगा। वितरित की जाने वाली राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 258 करोड़ रुपए से अधिक तथा भवन निर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 मामलों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के तहत दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए की राशि दी जाती है। योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपए दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को योजना के तहत नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें