महाराष्ट्र के नाशिक के सप्तश्रृंगी किले पर राज्य परिवाहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मीडिया की माने तो, ओवर स्पीडिंग के चलते बस घाटी में जा गिरी। हालांकि गनीमत रही कि बस पूरी तरह घाटी में समा जाती उससे पहले ही वह झाड़ियों में अटक गई। इस बस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 16 लोग जख्मी हुए हैं। इसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिटी अस्पताल रेफर किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नासिक के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट में एक बस गहरी खाई में गिर गई है। बस सप्तश्रृंगी किले से खामगांव की ओर निकली थी। तभी बस घाट के गणपति मंच से सीधे घाटी में जा गिरी। इस बीच, हादसे की जानकारी मिलते ही नासिक के संरक्षक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सप्तश्रृंगी किले पर स्थानीय निवासियों और सरकारी एजेंसियों की ओर से राहत कार्य शुरू हो गया है। बस हादसे में एक महिला की मौत की हो गई है। बस में कुल 18 यात्री सवार थे। बस हादसा सुबह 6:50 बजे हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए वाणी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें