Nothing Phone 2 भारत में लॉन्च हो गया है। मीडिया की माने तो, इस फोन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसी प्रोसेसर के साथ कुछ समय पहले one plus ने अपने Oneplus 11R को पेश किया है। दोनों फोन लगभग एक जैसी कीमत पर आते हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Nothing के नए स्मार्टफोन का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। Nothing Phone 2 को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन को 599 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे करीब 50000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीडिया सूत्रों की माने तो, Nothing Phone 2 व्हाइट और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है।वनप्लस 11 आर दो कलर ऑप्शन-सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें