MP में हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। मीडिया की माने तो, अब एक रिश्वतखोरी का मामला भिंड जिले से सामने आया है, यहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कृषि भूमि के सीमांकन की नकलें प्रदान करने के बदले 7000 की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई भिंड की तहसील रोन में की है। लोकायुक्त की कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के रौन तहसील में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक ने किसान को सीमांकन की कार्रवाई के दस्तावेज देने के बदले रिश्वत की मांग की थी। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगेहाथों पकड़ लिया है। दरअसल, पढ़ोरा गांव के किसान राजू राजावत जमीन सीमांकन की दस्तावेज लेने के लिए रौन तहसील के राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार के पास पहुंचा था। राजस्व निरीक्षक ने राजू से दस्तावेज देने के बदले में 7000 रुपए की मांग की थी। उसके बाद राजू ने इस बात की शिकायत ग्वलियर लोकायुक्त से की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम रौन पहुंची। राजू के साथ मिलकर राजस्व निरीक्षक को पकड़ने का जाल बिछाया। आज सुबह सरकारी आवास से राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ लोकायुक्त ने पकड़ा है। फिलहाल मौके पर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है। साथ ही राजस्व निरीक्षक की संपत्ति की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें