PM मोदी आज सुबह दिल्ली से फ्रांस के लिए रवाना हुए। मीडिया की माने तो, PM मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 को PM फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान PM मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी आज से तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए। PM मोदी आज शाम को 4 बजे पेरिस पहुंचेंगे। यहां के ऑर्ली एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया जाएगा। फ्रांस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में PM मोदी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। PM मोदी फ्रांस इस यात्रा के पहले चरण में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 और 14 जुलाई को फ्रांस का दौरा करेंगे। शाम को सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद करीब नौ बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक में शामिल होंगे। रात करीब 11 बजे PM मोदी ला सियने म्यूजिकाले में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की ओर से आयोजित डिनर में शरीक होने के लिए एलीजे पैलेस पहुंचेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें