ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने आज एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड कंपनी xAI का ऐलान किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मस्क ने AI स्टार्टअप की वेबसाइट लॉन्च करते हुए कंपनी की शुरूआत की है। शुक्रवार को उनकी टीम लाइव ट्वीटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी और अतिरिक्त जानकारी देंगे। टेस्ला के मालिक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए AI स्टार्टअप की जानकारी शेयर की है। एलन मस्क ने ट्वीटर पर कहा कि नई कंपनी का उद्देश्य ‘वास्तविकता को समझना’ और ज़िन्दगी के सामने आने वाले बड़े-बड़े सवालों का जवाब तलाशना है। इस स्टार्टअप में OpenAI, Google DeepMind, Tesla और टोरंटो विश्वविद्यालय के पूर्व रिसर्चरों को शामिल किया गया है। वहीं, AI स्टार्टअप को चैटजीपीटी के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



