हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटा है। मेडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू के सेऊबाग और कायास गांव में बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया की माने तो मृतक की पहचान बादल शर्मा के रूप में हुई, जो कुल्लू के पाडर तहसील के चांसारी गांव का रहने वाला था। साथ ही बादल फटने से 9 गाड़ियों के बहने की भी खबर है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात ढाई बजे की है।
मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार तड़के बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। राज्य आपात प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, कुल्लू में कायास गांव के पास तड़के करीब 3 बजकर 55 मिनट पर बादल फटा, जिससे कई वाहन बह गए और एक सड़क अवरुद्ध हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Kullu #HimachalPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें