लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान आज दिल्ली पहुंचे। मीडिया की माने तो, वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मौजूद है। 18 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक से पहले हो रही इस मुलाकात पर सियासी जानकारों की नजर बनी हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NDA की होने वाली बैठक से पहले एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। चिराग पासवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। चिराग पासवान से पिछले एक सप्ताह में दो बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलाकात की थी। उसके बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग को चिट्ठी लिखकर 18 जुलाई की बैठक में बुलाया था। मीडिया सूत्रों की माने तो, चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच हाजीपुर विधानसभा सीट को लेकर खींचतान जारी है। इस घमासान में अपना पलड़ा भारी रखने के लिए चिराग पासवान दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमिक शाह से मुलाकात की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें