अयोध्या और बनारस की तर्ज पर धर्म नगरी चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मीडिया की माने तो, सावन की सोमवती अमावस्या पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहें साथ ही भगवान कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा कर रहे। सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके पहले मुजफ्फरनगर में चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि शासन से निर्देश दिए गए हैं कि हेलीकाप्टर द्वारा सोमवार अमावस्या मेले के दिन बेड़ी पुलिया से रामघाट मंदाकिनी गंगा जी के किनारे पर पुष्प वर्षा की गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रावण मास की आज सोमवती अमावस्या है। जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे हैं। और आज सावन का दूसरा सोमवार होने की वजह से शिव भक्त मत गजेंद्र नाथ मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बेड़ी पुलिया से लेकर रामघाट तक श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की है। वही ऊपर से हुई पुष्प वर्षा देख श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा हर कोई हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होते देख अचंभित हो गए। और अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तभी इस कुछ श्रद्धालुओ में जय श्रीराम के नारे भी जमकर लगाए है। वही श्रद्धालुओ ने सरकार की अच्छी व्यवस्था की सराहना करते हुए CM योगी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें