भारत पाकिस्तान सीमा पर आज सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराया, जिसकी आवाज बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सुनी। मीडिया की माने तो, भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन तो वापस चला गया, लेकिन उसके द्वारा फेंकी गई 17 करोड़ रुपए की हेरोइन को जवानों ने जब्त करके जांच के लिए भेज दिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार सुबह सीमांत जिला तरनतारन के गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। पैकेट से 2.350 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। BSF अधिकारियों ने जांच के बाद हेरोइन लोकल पुलिस के हवाले कर दी। BSF जवानों ने तरनतारन जिला में फेंसिंग के पास गश्त के दौरान ड्रोन के जरिए कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। आज सुबह 6.45 बजे जवानों ने फेंसिंग के पास सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान BSF ने सीमांत गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया। पैकेट को खोल कर जांच करने पर उसके अंदर से 2.350 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें