भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 108 रन से जीत लिया। मीडिया की माने तो, ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 120 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच 108 रन से जीत लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 108 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 228 रन बनाए। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 38 के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने इस मैच को 108 रनों से अपने नाम किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें