संसद के आज से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति और दिल्ली सेवा अध्यादेश जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। मीडिया की माने तो, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में मांग की है कि सबसे पहले मणिपुर हिंसा पर चर्चा हो और खुद PM मोदी इसका जवाब दें। इसके साथ ही खबर ये भी है कि दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग वाला बिल सरकार सबसे पहले सदन में पेश कर सकती।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद का मानसून सेशन आज से शुरू हो रहा है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है। जिसमें 21 नए बिल हैं वहीं 10 बिल पहले संसद में पेश हो चुके। उन पर चर्चा होगी। सबसे ज्यादा चर्चित बिल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश है। मीडिया सूत्रों की माने तो, सत्र शुरु होने से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। विपक्ष की मांग पर केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने को तैयार हो गई है। इस बैठक से एक दिन पहले सभी विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में हुई मीटिंग में I.N.D.I.A नाम से नए गठबंधन का ऐलान किया। इसमें 26 दल शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें