गुजरात के अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मीडिया की माने तो, इस्कॉन ब्रिज पर हुए इस हिट एंड रन रोड एक्सीडेंट में एक जगुआर कार ने 9 लोगों को रौंद दिया, जिसमें पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई। मृतकों में बोटाद जिले के सुरेंद्रनगर के युवक शामिल हैं। जगुआर की स्पीड 150 किलोमीटर से ज्यादा थी। इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर हाईवे के इस्कॉन फ्लाईओवर पर ये एक्सीडेंट हुआ है। यहां एक थार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस और आसपास के लोग यहां जुटे गए। तभी तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में मरने वालों में 2 पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, तभी एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को रौंद दिया। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



