अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक नवाब परिवार से आने वाले नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई साल 1950 में हुआ था। उनके पिता नहीं चाहते थे कि नसीर फिल्मों में काम करें। ऐसे में अपने पिता के खिलाफ जाकर उन्होंने अभिनय की दुनिया को चुना। नसीरुद्दीन शाह का थियेटर से लेकर फिल्मों तक का सफर लाजवाब रहा है।
मीडिया की माने तो, 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में इस एक्टर ने कभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल तो कभी विलेन बन अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। साधारण सी शक्ल-सूरत वाले नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है। उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय कला सीखने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरा, अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीता था। इतना ही नहीं उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से भी नवाजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



