एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। मीडिया की माने तो, एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होंगे। इसके अलावा एशिया कप में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी ।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रही खींचतान खत्म होने के बाद अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने खुद एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया है। यह टूर्नामेंट पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। शेड्यूल के अनुसार चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पकिस्तान के बीच लीग मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें