पीलीभीत की कलीनगर तहसील क्षेत्र में तूदाबंदी करने के नाम पर किसान से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते पूरनपुर के एक लेखपाल को आज ACB की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मीडिया की माने तो, कार्रवाई के बाद तहसील में खलबली मच गई। टीम लेखपाल को माधोटांडा लेकर पहुंची। माधोटांडा थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीलीभीत में किसान से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते एक लेखपाल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लेखपाल को ACB की टीम अपने साथ ले गई है। पीलीभीत के माधोटांडा थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है। मूल रूप से बीसलपुर का रहने वाला सुनील कुमार पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में बतौर लेखपाल तैनात है। आरोप है कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कुरैया गांव के रहने वाले किसान बक्शी सिंह को अपने खेत की तुदाबंदी करानी थी। जिसके एवज में लेखपाल द्वारा 10000 रुपये की मांग की जा रही थी। किसान ने लेखपाल की मांग से परेशान होकर पूरे मामले की सूचना ACB टीम को दी। ACB की टीम आज पीलीभीत पहुंची और ट्रैप के जरिए टीम ने पूरनपुर में लेखपाल को 10000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें