राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने कश्मीर घाटी के चार स्थलों- बारामूला, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोंपियां में द रजिस्टेंस फ्रंट-टीआरएफ मामले में छापे मारे हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा और इसके स्वघोषित कमांडर सज्जाद गुल के टीआरएफ गुट पर जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य भागों में आतंकी गतिविधियों के लिए युवाओं को उकसाने और गुट में भर्ती करने का आरोप है। सज्जाद गुल और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के अन्य आतंकी निर्धारित लक्ष्यों और सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आतंकवादियों को हथियारों और विस्फोटकों की भी आपूर्ति कर रहे थे।
छापों के दौरान डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक सामग्री, जिहादी पर्चे और पोस्टर जब्त किए गए हैं। इन छापों के आधार पर ही टीआरएफ के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
courtesy newsonair