Twitter के मालिक Elon Musk ने ट्वीटर का नाम बदलकर X रख दिया है। मीडिया की माने तो, Twitter अब से X है। X.com खोलने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे। अब चिड़िया की जगह आपको X दिखाई देगा। Elon Musk ने अपने Twitter को खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है। X के तौर पर Twitter का नया दौर शुरू हो चुका है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, X लाने के पीछे Elon Musk का एक बड़ा प्लान है। इस प्लैटफॉर्म से उन्हें अधिक से अधिक रेवेन्यू जेनेरेट करना है। Twiter खरीदने के वक़्त ही Musk ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था। Elon Musk ने कहा है कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड ख़त्म कर दिया जाएगा तथा इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। तत्पश्चात, उन्होंने नए लोगो का डिज़ाइन भी जारी कर दिया। उन्होनें कई महीने पहले भी बताया था कि Twitter पूरी तरह से बदलने वाला है। X नाम के प्लैटॉफर्म पर Elon Musk ना केवल Twitter बल्कि दूसरी सर्विस भी देंगे। Elon Musk ने बहुत पहले ही Twitter को X Corp में तब्दील कर दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें