संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। मीडिया की माने तो, दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ से बहस कर रहे AAP सांसद संजय सिंह को बाकी मानसून सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संजय सिंह को सस्पेंड करने का प्रस्ताव लेकर आए। यह प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया, जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित किया गया है। AAP के नेता संजय सिंह को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग उठाई कि PM मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले पर बयान दें। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो,राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच बहस हो गई। धनखड़ ने कहा कि आप सभापति को चुनौती दे रहे हो। इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा तो धनखड़ ने राज्यसभा को स्थगित कर दिया। उधर, लोकसभा में भी विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें