ट्विटर के मालिक एलन मस्क इसकी आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड यानी ट्विटर के लोगों को ही बदल रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलावों के बीच अब इसका नाम भी बदल दिया है। मीडिया की मने तो ट्विटर को अब X के नाम से जाना जाएगा। ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है। यदि आप x.com पर विजिट करते हैं तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट करेगा। कल एलन मस्क ने इसको लेकर ट्वीट किया और ट्विटर का लोगो बदलकर X करने का ऐलान किया है।
https://t.co/bOUOek5Cvy now points to https://t.co/AYBszklpkE.
Interim X logo goes live later today.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
मीडिया में आई खबर के अनुसार, एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि X.com अब से ट्विटर को रीडायरेक्ट करेगा यानी X.com यूआरएल डालने पर यूजर्स ट्विटर की साइट खोल पाएंगे। अब X.com डालने पर ट्विटर की साइट खुल रही है और ये ट्विटर का एक बड़ा बदलाव है। एलन मस्क ने कल ही ये भी कहा था कि उन्हें ट्विटर के बर्ड लोगो की जगह X को लोगो बनाने के लिए लोगों के सुझाव चाहिए और जैसे ही उन्हें उपयुक्त लोगो मिल जाएगा, वो इस बर्ड को बदल देंगे।
ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo बदल दिया है। साथ ही नाम भी X कर दिया है। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #X #Twitter #ElonMusk
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें