सीमावर्ती जिला फाजिल्का में स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 किलो हेरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपए है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए फाजिल्का क्षेत्र के सीमांत गांव हस्ता कलां में पहुंची हेरोइन की खेप लेकर बाइक पर लौट रहे दो तस्करों को पुलिस ने काबू किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से 20 किलो हेरोइन बरामद हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती जिला फाजिल्का में स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 किलो हेरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपए है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना एस.एस.ओ.सी. के इंस्पैक्टर सतिंद्र्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गुप्त ड्यूटी व चैकिंग पर फाजिल्का क्षेत्र में थी तो फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर टी प्वाइंट गांव जटवाली पहुंची तो उसे सूचना मिली कि संदीप सिंह उर्फ सीपू निवासी गांव मनसा थाना सदर फाजिल्का और सुबेग सिंह निवासी फाजिल्का के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और उन्होंने हस्ता कलां क्षेत्र में पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन मंगवाई है। इस पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर आ रहे संदीप सिंह और सुबेग सिंह को रोका। उनके पास से 2 बैग में हैरोइन के 18 पैकेट बरामद हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें