राजीव कुमार ने भारत के 25वें मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पदभार संभाला

0
251

राजीव कुमार ने आज भारत के 25वें मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग संविधान के अनुसार किसी भी बड़े सुधार के लिए विचार-विमर्श और जनमत तैयार करने के लोकतांत्रिक तथा समय की कसौटी पर खरे उतरे तरीकों का पालन करेगा। श्री कुमार ने यह भी कहा कि बेहतर चुनाव प्रबंधन में पारदर्शिता और मतदान सेवाओं में सुगमता लाने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का प्रमुखता से इस्‍तेमाल किया जाएगा।

उन्हें सितंबर 2020 में निर्वाचन आयोग में आयुक्‍त के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड के अध्‍यक्ष थे। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी श्री  कुमार फरवरी, 2020 में  सेवानिवृत्‍त हो गए थे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here