नेपाल : पीएम मोदी ने लुंबिनी पहुंचकर मायादेवी मंदिर के किए दर्शन

0
235

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल यात्रा पर हैं। वह गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी पहुंच चुके हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले मायादेवी के दर्शन किए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी मौजूद रहीं।  नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। लुंबिनी पहुँचकर पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देऊबा ने पूजा-अर्चना की। इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी अशोक स्तंभ के सामने घी का दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे और बोधि वृक्ष को जल अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध जयंती समारोह में भी शामिल होंगे और बौद्ध विद्वानों-भिक्षुओं सहित नेपाल और भारत के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नेपाल में भारत की पहल पर बनाए जा रहे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे। दूसरी ओर नेपाली विदेश मंत्रालय के सूत्र के अनुसार, पीएम मोदी के लुंबिनी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंध और गहरे होंगे। देश की आजादी के बाद मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से लेकर निर्वाण स्थली तक इस महत्वपूर्ण तिथि पर मौजूद रहेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here